3 सितंबर 2012

स्मृति



स्मृति का मेरे जीवन से
वही रिश्ता है जो
हरियाली का जल से
धडकनों का दिल से और
इंसान का गर्भ से |
स्मृति जीती है खुद को मेरे भीतर
एक शिशु की तरह  
हंसना रोना बात करना और
खुश होना सिखाया है मैंने ही उसे |
करवटों की गिनती उसे याद है
मुहं जुबानी
नींद को उसी ने पढ़ाया है
पहर गिनना 
आँखों के हर मौसम की आहट है वो |
उसे मैंने दे दिया है एक कोना
 अपने अंतर्जगत का
बना लिया है जिसमे उसने अपना एक
ख़ूबसूरत घर
स्मृति मुझमे रहती हैं
मै ही स्मृति हूँ .... 

2 टिप्‍पणियां: