लोग उस ज़लज़ले की
बातें
अपने हुनरों की तरह
कर रहे हैं
रस्मों की तरह दुःख
और
रिवाजों की तरह गढ़
रहे हैं कवितायें
एक एक द्रश्य को
दूसरों की आँखों में भर
अपनी संवेदनाओं की
कस रहे हैं खूंटियां
पसंदों/पत्रों की
कसौटी पर
इस बार उनके उलाहनों
ने
फिर कोसा है
व्यवस्थाओं से लेकर
आस्तिकों तक को
जैसे कुछ दिन पूर्व
हुए एक जघन्य काण्ड में
गालियाँ खाई थीं
नक्सलियों की
गोलियों ने
उससे भी कुछ पहले
एक और नोचा खसोटी और
दरिन्दगी
बन गई थी अखबारों
सडकों आँखों की
बड़ी खबर
उलाहित किया था
पुरुष सत्ता और
दिल्ली पुलिस /सत्ता
को
उससे पहले........
अब लगता है की यदि
ये घटनाएँ समय २ पर न होंगी
तो कैसे चलेंगे
चैनलों की ये
‘’आज की सबसे बड़ी
खबर,,या २०० ख़बरें दो मिनिट में?
न होंगी तो कहाँ
जायेंगे वो नए अखबार मालिक
जिनकी बड़ी प्रेरणा
है
ये दुर्दांत ख़बरें
जितनी खबरें आती हैं, उतना ही दुख होता है..
जवाब देंहटाएंबढियां लिखा है
जवाब देंहटाएं