दीवारें आजकल हो गई हैं इतनी पारदर्शी कि
देख लो उसमे किसी के दिल के आर पार
इतनी तरल कि छू लो
किसी के ज़ज्बात
इतनी रहस्यमयी कि इसमें घुस
ढूंढते फिरो निकलने के रास्ते
और गुम जाओं अपने ही भीतर
और इस कदर निर्मम कि
चाहो जब तक छूना तुम किसी के अहसास
बदल दें वो अपना पृष्ठ
और खड़े दिखो किसी
दूसरे के आंगन की अनजान दीवारों के बीच|
नए युग के नए नवेले घर में ,
लिखना चाहों यदि अपनी ही दीवार पर अपना नाम
बहुत मुमकिन है कि
ऊपर किसी और के नाम की तख्ती टंगी पाओ
ये हमारा स्वयं का चुना हुआ भ्रम है
भ्रम तो भ्रम हा रहेगा, सम्यक दृष्टि तो विकसित ही करनी होगी।
जवाब देंहटाएंगहन बात ....
जवाब देंहटाएंलिखना चाहों यदि अपनी ही दीवार पर अपना नाम
जवाब देंहटाएंबहुत मुमकिन है कि
ऊपर किसी और के नाम की तख्ती टंगी पाओ
ये हमारा स्वयं का चुना हुआ भ्रम है
बिल्कुल सही कहा ... बेहतरीन भावों का संगम
बहुटी खूब ... सार्थक ... सच है ये भ्रम ...
जवाब देंहटाएंप्रवीण जी,संगीता जी,सदा ही ,नासवा जी आप सभी का आभार
जवाब देंहटाएं