14 अगस्त 2010

साजिश

बहुत कोलाहल है वायुमंडल में.
कहीं मेलों का तो कहीं
खेलों का ,
कहीं चर्चे ''आर्ट ऑफ़ लिविंग ''के
तो कहीं बहसें ''ऑनर किलिंग ''पे ,तो कही
भ्रष्टाचार से दिपदिपाते मांसल गोलमटोल चेहरे
बड़े बड़े ओहदों से लदे फदे देश की चिंता करते
अपने विशाल वातानुकूलित महलों में
गुदगुदे गद्दों के बीच विराजे
या की लड़ते झगड़ते अवतरित होते टी वी चेनलों में ,
देश के चिंताओं पर चिंतन बहस करते
झूठ को सच और सच को झूठ करते
बेशर्मी भी इनसे शर्मा जाये
तो कहीं ,
''पोजिटिव थिंकिंग ''की सीख देते
अपने महल नुमा 'मंदिर में''विराजे
भक्तों की भीड़ में चींटों के विशाल झुण्ड में गुड की डली से ये ''लिविंग गुरु''
दे रहे हैं शिक्षा ''खुश रहने की
हर हाल में ,कि
भूख एक अहसास है
और गरीबी ,अमीर बनने का लालच
इसी लालच से बचना है तुम्हे
यदि खाने को कम है तो सोचो कि
ज्यादा भोजन स्वास्थ्य के लिए
हानिकारक है
चीथड़ों में जीवन की निस्सारता छिपी है
किसी भी किस्म का अन्याय
जूझने का अभ्यास है
इसे ही तो ''पोजिटिव थिंकिंग''कहते हैं
उलटवासी
धुप तो खिला करती थी पहले भी
पर अब ये खिलती कम
तपती अधिक है
झाड़ लिया है पल्लू सूरज ने भी
अपनी तपन को ''ओजोन के सर''मढ़ कर
प्रकृति भी सीख गई है
आदमी के नुस्खे

10 टिप्‍पणियां:

  1. झाड़ लिया है पल्लू सूरज ने भी
    अपनी तपन को ''ओजोन के सर''मढ़ कर
    प्रकृति भी सीख गई है
    आदमी के नुस्खे

    आदमी जिसको न अपने नुस्खे सिखा दे.
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत से मुद्दे उठाये हैं इस एक रचना में ... सटीक लिखा है ..

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद संगीता जी इस प्रोत्साहन के लिए

    जवाब देंहटाएं
  4. अपनी तपन को ''ओजोन के सर''मढ़ कर
    प्रकृति भी सीख गई है
    आदमी के नुस्खे .

    बहुत ही उम्दा पंक्तियाँ,रचना में सामयिक संदेश भविष्य को सँवारने में निश्चय ही कारगर साबित होगा.

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बदिया /इंसान जिसे चाहे अपनी सोच सिखा सकता है /वो चाहे प्रकृति ही क्यों ना हो /सार्थक एवं अच्छा ब्यंग करती हुई सार्थक रचना /बहुत बधाई आपको /
    मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है /जरुर पधारें /
    www.prernaargal.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. धुप तो खिला करती थी पहले भी
    पर अब ये खिलती कम
    तपती अधिक है ...
    अच्छे भाव... सुन्दर रचना...
    सादर....

    जवाब देंहटाएं
  7. एक एक शब्द ऐसे बिछे मन पर कि सोचती बोलती सब बंद हो गयी...प्रशंसा में क्या कहूँ ?? कुछ भी कहूँगी कम होगा...

    आपकी लेखनी, जिंदाबाद...

    जवाब देंहटाएं