10 अक्तूबर 2010

कड़ियाँ




वो ऐसी ही एक 
खामोश शाम थी,जब,
लौट रहे थे पक्षी,घोंसलों तक,
पशु,चारागाहों
से,
रौनक वापिस लौट रही थी 
पेड़ों, और पत्तों  की,
घर लौटते पक्षियों के
कलरव से
जल गईं थीं बत्तियां घरों की,
सूरज की रौशनी की परियां

बतियाती,खिलखिलाती
वापस घर लौटने लगीं थीं,
सभी  लौट रहे थे
 अपने अपने ठिकानों पर
नहीं थे तो 
सिर्फ तुम!
हाँ मगर,तुम्हारी जगह,
तुम्हारी  याद लौट आई थी
उस दिन भी बैठ गई थी
बगल में मेरे
देहरी पर ही,
और 
बतियाती  रही थी  देर तक
और फिर,हौले से
मेरा हाथ थाम,
 लिवा लाइ थी 
कमरे तक
थपकियाँ दे सुला दिया था
उसने मुझे,
और फिर 
 जुडती गईं इसमें
सिलसिलेवार कड़ियाँ 
बस वही
मै .....देहरी......और याद.....
शुक्रिया तुम्हे .........!

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत अच्छी कविता है। सुन्दर अति सुन्दर
    नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    जय माता जी की!

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहतरीन रचना ... सुन्दर भाव

    जवाब देंहटाएं
  3. यादों को बहुत ही खूबसूरती से समेटा है……………बेहद प्रवाहमयी प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  4. किसी के चले जाने के बाद अन्दर उठते गिरते भावो को शब्दों में पिरोना आसान नहीं होता.
    खूबसूरत और भावमय शब्द.

    जवाब देंहटाएं
  5. आपके ब्लॉग पर जब भी आती हूँ, दिल को एक सुकून सा मिलता है.....
    हर कविता में कहीं न कहीं अपनी परछाईं देख पाती हूँ....

    तहे दिल से शुक्रिया ....

    जवाब देंहटाएं
  6. मै .....देहरी......और याद.....

    ये ३ शब्द कितना कुछ कह गए अंत में.
    मर्मस्पर्शी.

    जवाब देंहटाएं
  7. ज़ेबा
    मेरी कविता आपको सुकून देती है,इससे बढ़कर और कुछ नहीं,.........सच ,किसी भी माध्यम से सही हम किसी के दिल का ज़रा सा सुकून भी बन पायें ये हमारी खुशकिस्मती ही है
    आप मेरे ब्लॉग पर आयीं ,शुक्रिया
    vandana

    जवाब देंहटाएं
  8. धन्यवाद् वंदनाजी
    प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!आपको अपने ब्लॉग पर देखकर हमेशा की तरह अच्छा लगा
    वंदना

    जवाब देंहटाएं
  9. Hi sanjay,Mr Verma &udan tashtari
    apko kavita achchi lagi,,bahut bahut dhanyawad.
    apke comments mujhe nissandeh protsahit karte hain
    thanks again

    जवाब देंहटाएं
  10. और फिर
    जुडती गईं इसमें
    सिलसिलेवार कड़ियाँ
    बस वही
    मै .....देहरी......और याद.....

    बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों का संगम, बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  11. www.srijangatha.com हेतु आपकी रचनायें अपेक्षित हैं ।

    जवाब देंहटाएं