धीमी पड़ी है जबसे
रौशनी सितारों की,
,तरस गई हैं चांदनी
करने को धरती का आलिंगन
भीमकाय इमारतों के
बेतरतीब फैले
सायों के पहरों में
ठिठकी आती है रोजाना
रात के घनघोर सन्नाटे में
और लौट जाती है उदास
सवेरा होते ही
क्यूंकि जाना ही होता है उसको
फिर वापस आने के लिए
यूँ इस तरह अट जाना धरती का
पेड़ों की जगह
मनुष्यों से,
हवा की जगह
भय से
यकीन की जगह
नाइंसाफी से,
सुकून की जगह
अँधेरे भय के प्रेत से
फ़ैल चुका हैं जो
चेहरों से असमान तक,
आस्था से आत्मा तक,
चोटों से विशवास तक,
सच से झूठ तक
सत्ता के लिए सत्ता को
विस्मृत कर देना
वास्तव में,
खारिज कर देना है खुद को
या शायद,
एक निकट है किसी अंत का
ये सच है
उतना ही जितना कि
किसी बुरे अंत को
किसी शुरुवात का माना जाना
एक शुभारम्भ
और आरंभ कोई या किसी का हो
होता है हमेशा ही
हरा भरा
प्रथ्वी की तरह
या किसी नवजात शिशु की
उनींदी मुस्कराहट सा
या फिर ताज़े कोमल फूलों की
खुबसूरत सुगंध सा
इंतजार है अब तो बस
उसी एक सुगन्धित
अहसास का
जीवन जीने के लिए
ये उम्मीद क्या काफी नहीं?
कुछ शीतल सी ताजगी का अहसास करा गई आपकी रचना।
जवाब देंहटाएंnamaskar vandna ji.
जवाब देंहटाएंpehli baar apke blog par aana hua..
bahut hi sunder likhti hai aap.
scond...
aap mere nanihal ki hai...
aap to masi ban gai meri........
thanks sanjay.nissandeh ap mere bhai ki tarh hain...meri rachnaye sarahne ke liye dhanyawad
जवाब देंहटाएंshubhkamnayen
उम्मीद का दामन थाम लिया है ……………बहुत सुन्दर कहा है।
जवाब देंहटाएंshukriya vandanaji
जवाब देंहटाएं