23 सितंबर 2010

सिर्फ तुम्हारे लिए

हर कदम पर रही हूँ इक फासले पर
ज़िन्दगी की रफ़्तार कुछ ऐसी रही
वक़्त तो आया हरेक चीज़ का मेरा भी एय दोस्त
आया मगर बेवक्त .....मै तनहा रही
तौलती मैं देह और मन की हदें
ग्लानी की परतों तले दबती रही
भीड़ से रिश्तों की ,निकल आई तो हूँ ,मैं दूर बहुत
याद एक दोस्त की ,अक्सर मगर आती रही

8 टिप्‍पणियां:

  1. अभिव्यक्ति का यह अंदाज निराला है. आनंद आया पढ़कर.

    जवाब देंहटाएं
  2. वो लोग बहुत अच्छे होते है जो अपने दोस्तों को नहीं भूलते . बहुत मतलबी है ये दुनिया . सुन्दर और भावप्रवण कविता.

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद आशीषजी
    अपने सच कहा,मेरे लिए दोस्त और दोस्ती ये नाम बहुत मूल्यवान रहे,शायद अच्छा ही हुआ ,क्यूँ की ये मनुष्य की फितरत मैं शामिल है की जो चीज़ हासिल हो जाती है उसका मूल्य नगण्य हो जाता है...ज़ाहिर है की दोस्ती के मामले मे काफी निर्धन रही इसीलिए ये मेरे लिए आज भी अमोल है
    वंदना

    जवाब देंहटाएं
  4. वंदना जी
    दोस्त की कमी का सटीक और मार्मिक चित्रण किया है आपने यकीनन एक सच्चा दोस्त मिल जाए तो ज़िंदगी की रंज-ओ-गम से भरी राहों पे भी फूल खिल जाते हैं, आपकी लेखनी का एक एक शब्द आप के गहन चिंतन को दर्शाता है
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. "तौलती मैं देह और मन की हदें
    ग्लानी की परतों तले दबती रही
    ........
    याद एक दोस्त की, अक्सर मगर आती रही"

    अंतर्मन के कपाटों पर दस्तक देती मार्मिक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं